Share This News!
उत्तराखंड 21 अप्रैल 2021
आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी ने रिटायर्ड जनरल अजय कोठियाल जी के आम आदमी पार्टी मैं शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि आज आम आदमी पार्टी में ऐसा व्यक्ति जुड़ा है जिसने सेना में रहते हुए देश की सेवा की उत्तराखंड राज्य के लिए अनेकों सेवा कार्य किए हैं जनता की सेवा की है यूनुस चौधरी ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जिस उद्देश्य से उत्तराखंड बना था
आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के गठन के उद्देश्य को पूरा करेगी उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के राजनीतिक मैदान में पूरी ताकत के साथ दस्तक दे रही आम आदमी पार्टी जिस तेजी से आगे बढ़ती जा रही है उससे प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहे दोनों ही राष्ट्रीय दलों के पसीने छूट रहे हैं ।आम आदमी पार्टी उत्तराखंड वासियों को यह समझाने में सफल होती नजर आ रही है कि अब काम की राजनीति ही समाज व राष्ट्र का भला कर सकती है।कांग्रेस को चुनाव हारने की आदत पड़ चुकी है तो भाजपा धर्म और जाति के नाम पर चुनाव जीतकर सरकार बनाती है मगर विकास नहीं करती ,जबकि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव जीतने और काम करने का संकल्प लेकर आइ है । क्योंकि धर्म और जाति की राजनीति से अब कुछ नहीं होने वाला ।लोग आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति से तेजी से प्रभावित भी हो रहे हैं । डॉ यूनुस चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है उन्होंने कहा कि चुनाव अभी 10-11 महिने दूर है। तब तक आप पार्टी देवभूमि के राजनीतिक मैदान मैं पूरी तरह झाड़ू घुमा चुकी होगी ।कांग्रेस और भाजपा आप की इस स्पीड से इसलिए भी चिंतित है कि जिस पार्टी ने चार-पांच माह में इतना वजूद बना लिया वह चुनाव आते-आते कहीं उन दोनों पार्टियों को राजनीतिक वनवास न करा दे।
Hi there! I understand this is sort of off-topic but I had to ask.
Does managing a well-established blog such as yours require
a lot of work? I am completely new to blogging but I do
write in my diary every day. I’d like to start a blog so I
can easily share my own experience and feelings online. Please let me know if you have any kind of ideas or tips for brand new aspiring bloggers.
Thankyou!