Share This News!
काशीपुर 21 अप्रैल 2021
कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रदेश सरकार ने स्कूल और कोचिंग संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी नगर में नियमों को ताक पर रखकर कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है
बता दे की कोरोना कॉल में जहां एक तरफ सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइंस अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जो कोरोना गाइडलाइंस के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं ऐसा ही एक मामला काशीपुर मैं चल रहे संस्था द्वारा चल रहा कोचिंग सेंटर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के अंतर्गत प्रकाश में आया है जहां सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद भी कोचिंग सेंटर में लगातार बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह पूछे जाने पर की कोरोना काल में सरकार द्वारा शिक्षण संस्थान कोचिंग सेंटर बंद करने के आदेश है तो संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उत्तर दिया गया कि सरकार द्वारा हमारे पास संस्था को बंद करने का किसी भी प्रकार का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है इसलिए संस्था द्वारा बच्चों का प्रशिक्षित करने का कार्य नियमित रूप से चलता रहेगा उन्होंने कहा कि जब तक कि हमें सरकार द्वारा कोई आदेश प्राप्त नहीं होता तब तक कोचिंग सेंटर में बच्चों को प्रशिक्षित करने का कार्य चलता रहेगा.