November 24, 2024
IMG-20210420-WA0106.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 20 अप्रैल 2021

काशीपुर। डबल इंजन की सरकार में आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है और सरकारी अफसर व जनप्रतिनिधि जनता का पुरसाहाल जानने की जरूरत महसूस नहीं कर रहे हैं। यह कहना है महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट का। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में श्री सहगल ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी जनता का दु:खदर्द भाजपा सरकार नहीं जानना चाह रही है। उन्होंने कहा कि महानगर कांग्रेस की मांग पर लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में पिछले दिनों दो वेंटीलेटर आए थे लेकिन आज दोनों ही रखरखाव के अभाव में प्रयोगविहीन हैं। उन्हें प्रयोग करने के लिए राजकीय चिकित्सालय में कोई चिकित्सक नहीं है। कई दफा इस बात को प्रमुखता से उठाने के बाद भी कोई समुचित निदान इस ओर नहीं हो सका है। नतीजतन दोनों वेंटिलेटर धूल फाँक रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह तब है जब यहां से सांसद, विधायक व मेयर सत्ताधारी पार्टी यानि कि भाजपा के हैं। श्री सहगल ने अफसोस जताते हुए कहा कि इन तीनों ही भाजपाई जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। आज जबकि वेंटिलेटर की सख्त जरूरत है, इन्हें आपरेट करने के लिए व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व डबल इंजन की सरकार बनाने की दुहाई देने वाली भाजपा ने सरकार बनते ही काशीपुर के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करना शुरू कर दिया था और यह क्रम आज भी जारी है। सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को आगाह करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जनता की भावनाओं से खिलवाड़ बंद करें अन्यथ जनता के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी भाजपा की ईंट से ईंट बजाने में कतई भी देर नहीं करेगी। श्री सहगल ने काशीपुर क्षेत्र में कोरोना से बचाव संबंधी सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने का आग्रह सरकार से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page