November 24, 2024
IMG-20210420-WA0073.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 20 अप्रैल 2021

काशीपुर । राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की उपेक्षा का दंश झेल कर दशकों से गुमनामी मैं पड़ी सिसक रही ऐतिहासिक ,धार्मिक एवं औद्योगिक काशीपुर नगरी आज उस समय जीवंत और पवित्र हो गई जब गढ़वाल में देवता की तरह पूजे जाने वाले रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने गत दिवस आम आदमी पार्टी में शामिल होते ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के विशेष अनुरोध पर काशीपुर की धरती पर पहुंच कर अपने कदम रखे और मां बाला सुंदरी के शक्तिपीठ मंदिर में मां के दर्शन कर नवरात्र अष्टमी के अवसर पर पूजा अर्चना कर अपनेराजनीतिक जीवन की शुरुआत काशीपुर की पवित्र धरती से की।

श्री कोठियाल ने मोटेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भी पूजा अर्चना की ।इस अवसर पर मंदिर के वरिष्ठ पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री और उनके पूरे ही परिवार ने कर्नल कोठियाल के हाथों से टोपी पहनकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर उत्तराखंड में भी केजरीवाल मॉडल और इसके निमित्त केवल आम आदमी पार्टी ही एकमात्र विकल्प को स्वीकार कर लिया। इस पुण्य अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली संगम विहार के लगातार 3 बार के विधायक श्री दिनेश मोहनिया, सह प्रभारी राजीव चौधरी एवं आप के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि कर्नल कोठियाल गत दिवस 19 अप्रैल को ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं ।उनके उच्च व बेदाग चरित्र ,देश भक्ति ,राष्ट्र और समाज के प्रति सच्ची समर्पण भावना को देखते हुए आप पार्टी ने उन्हे अपने परिवार में शामिल कर लिया है । पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से ही उन्हें पार्टी में शामिल करने की घोषणा करते हुए उनके राष्ट्रभक्ति के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपकबाली ने पार्टी में शामिल होते ही कर्नल कोठियाल से काशीपुर आने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया और आज काशीपुर आ पहुंचे। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की सीमा में पहुंचते ही आप नेता दीपक बाली ने उनका व उनके साथ मौजूद प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व सहप्रभारी राजीव चौधरी का भव्य व शानदार स्वागत कर कर्नल कोठियाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कर्नल कोठियाल के काफिले को बेहद सीमित रखा गया था जो सीधे महामई मां बाल सुंदरी के चैती मंदिर पहुंचा ,जहां कर्नल श्री कोठियाल ने मां के दर्शन कर उनसे कोरोना महामारी से देश प्रदेश एवं दुनिया की रक्षा कर समस्त मानव जाति की खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि वह पूरे उत्तराखंड को अपना परिवार मानते हैं ।

कुमाऊं और गढ़वाल इस देवभूमि की दो आंखें हैं। देश को सर्वोपरि मानने के साथ-साथ वें भाषा और क्षेत्र की भावना से ऊपर उठकर समूचे उत्तराखंड के सभी नागरिकों को अपने परिवार का सदस्य समझते हैं ।उत्तराखंड के वास्तविक विकास की जिन भावनाओं के तहत आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने मुझे सम्मान देकर उत्तराखंड के चौमुखी और वास्तविक विकास के प्रति नई सोच के साथ विकाश की जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके प्रति मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश की जनता और आम आदमी पार्टी के साथियों के साथ मिलकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी को इतना निभाऊंगा कि दिल्ली की तरह उत्तराखंड का विकास माँडल देश और दुनिया के लिए एक अदभुत और सुंदर मिसाल बने ।पहाड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ तराई और भांवर के कोने-कोने तक विकास की ऐसी किरण पहुंचे किकोई भी क्षेत्र खुद को उपेक्षित न समझे और देव भूमि का चप्पा चप्पा विकास से रोशन हो उठे । ऐसा प्रदेश बने कि राज्य निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के सपने पूरे होते दिखाई दे ।जिन भावनाओं को लेकर इस प्रदेश के लोगों विशेषकर हमारी मां बहनों ने अपनी लाज तक उत्तराखंड निर्माण के निमित्त दांव पर लगा दी थी

उनके उस त्याग और बलिदान को हम अब व्यर्थ नहीं जाने देंगे। मातृशक्ति को वह सम्मान, न्याय और सुरक्षा दी जाएगी जिसकी वह हकदार है ।कर्नल कोठियाल ने कहा कि प्रदेश के गठन के समय से ही उत्तराखंड के साथ विकास के नाम पर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा जो धोखा किया गया अब उन दलों को उत्तराखंड की सत्ता से ही नहीं उत्तराखंड से भी बाहर करने का समय आ गया है ।बार-बार आजमाने पर भी जब राष्ट्रीय दल खरे नहीं उतरे तो अब देवभूमि वासियों को भी चाहिए कि वे सारे सोच विचार छोड़कर आम आदमी पार्टी के साथ खड़े होकर सुंदर विकसित आत्मनिर्भर और ऐसा राज्य बनाने में मदद करें जहां बिजली पानी निशुल्क और बेहतर चिकित्सा ,शिक्षा ,और रोजगार मिले ।पहाड़ का पानी और पहाड की जवानी अब पहाड के काम आए। पहाड़ से निरंतर होता पलायन रुके । इसके लिए नई सोच के साथ विकास करने की जरूरत है। हम नई सोच को लेकर कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं जिसके तहत उत्तराखंड के विकास का मॉडल देश और दुनिया के आकर्षण का केंद्र बने । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को बस एक मौका देकर देखे ।हम उत्तराखंड को स्विट्जरलैंड से भी सुंदर बना कर दिखा देंगे । प्रकृति ने उपहार स्वरूप खुद उत्तराखंड को बहुत सुंदरता और संसाधन दिए हैं ।हकीकत तो यह है कि उत्तराखंड बनने के बाद सत्ता में आए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने उन संसाधनों का उपयोग करने की न तो जरूरत ही समझी और न ही उनमें ऐसा करने की सोच थी ।यदिउनमें इच्छा शक्ति और सोच होती तो यह प्रदेश आज इस दुर्दशा और कंगाली के भवर मैं न खड़ा दिखाई देता ।कोरोना महामारी के चलते श्री कोठियाल के कार्यक्रम को सीमित रखा गया। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वे उक्त कार्यक्रम में भीड़ जैसा माहौल न बनाएं ।

जो पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखें ।स्वेच्छा से चुनिंदा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ही उनका स्वागत कर मां बाल सुंदरी मंदिर के पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली जिलाध्यक्ष मुकेश चावला ,संगठन मंत्री मयंक शर्मा, महिला मोर्चा की विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा, काशीपुर
महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा खोखर अमन वाली युवा मोर्चा के अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित, आमिर हुसैन अजय अग्रवाल रघुनाथ अरोरा मुकेश कुमारी रजनी पाल हेमा गौतम साधु सिंह एडवोकेट अमित सक्सेना लक्की भोतेश्वरी अजयवीरसहित दर्जनों आप कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसके बाद श्री कोठियाल ने उत्तराखंड के विकास के लिए मिशन उत्तराखंड नव निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेशभर से आए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रामनगर रोड पर स्थित एक होटल में समीक्षा बैठक भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page