November 24, 2024
IMG_20210227_124048.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस ने कहा कि आप नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 अप्रैल को उत्तराखंड में बदलाव की शुरूआत करेंगे। वह प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड में आप की यह सबसे बड़ी वर्चुअल रैली होगी। जिसे केजरीवाल दिल्ली से संबोधित करेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड के संबंध में वो अपनी रणनीति भी सामने रखेंगे। इसके साथ उत्तराखंड के विकास और बेहतरी के लिए नई घोषणाएं भी हो सकती हैं.

डॉक्टर यूनुस चौधरी ने कहा कि हर उत्तराखंडवासी 18 अप्रैल का इंतजार कर रहा है कि आखिर उस दिन क्या बदलाव होने वाला है. इस रैली का वर्चुअल प्रसारण सभी 70 विधानसभाओं में किया जाएगा. इसके लिए पार्टी द्वारा जगह भी चयनित की जा चुकी है.  जसपुर में मिलन हॉल में इस रैली का वर्चुअल प्रसारण किया जाएगा

कोविड 19 के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है उत्तराखंड की राजनीति में यह एक ऐतिहासिक वर्चुअल रैली होगी जिसमें प्रदेश भर के लाखों लोग वर्चुअवली जुड़ेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page