Share This News!
उत्तराखंड 17 अप्रैल 2021: जनता में ही नहीं राजनीतिक दलों में भी चर्चाएं हैं कि कल आखिर कौन सा जादुई चिराग जलेगा कि 18 अप्रैल को उत्तराखंड बदलने जा रहा है । पूरे प्रदेश में लगे हुए बोर्ड कोतूहल बने हुए हैं। भाजपा और कांग्रेस की धड़कने रुकी हुई है । पता नहीं सच्चाई क्या है मगर जो चर्चाएं उफान पर हैं उनके अनुसार आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस को मात देने के लिए एक ऐसा चेहरा पेश करने जा रही है जिस पर वास्तव में उत्तराखंड वासियों को गर्व होगा । उम्मीद की जा रही है कि गढ़वाल में भगवान की तरह पूजे जाने वाले अजय कोढियाल18 अप्रैल को उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है। श्री कोठियाल को लेकर भाजपा में भारी बेचैन देखी जा रही है क्योंकिसैन्य पृष्ठभूमि के कर्नल अजय कोठियाल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व रक्षा मंत्री तथा मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की पहले ही भारी वाह वाही लूट चुके हैं। यही नहीं वित्त मंत्री तो उन्हें देवभूमि का गौरव बता चुकी हैं।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण वर्षों पूर्व यूथ फाउंडेशन के संस्थापक और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल कर्नल अजय कोठियाल की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकीं थी ।
कर्नल अजय कोठियाल 1992 में चौथी गढ़वाल राइफल में बतौर सैन्य अधिकारी शामिल हुएथे। सीमाओं की हिफाजत में कर्नल अजय कोठियाल ने 7 आंतकियों को मार गिराया थाऔर खुद भी 2 गोलियां सीने पर खायी। उनके वीरता और साहस के लिए उन्हें कीर्ती चक्र, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल से भी नवाजा जा चुका है। अब तक वह भारत और नेपाल की 18 चोटियों पर पर्वतारोहण कर चुके हैं और 2001 में भारतीय सेना के पहले दल के सफल एवरेस्ट लीडर का का खिताब जीत चुके है। वह अपनी तनख्वाह से राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने के उद्देश्य से यूथ फाउंडेशन के कैंप चलाते हैं और अब तक हजारों बेरोजगार युवकों को सेना व अर्धसैनिक बलों तथा पुलिस में भर्ती करा चुके हैं। इसीलिए उन्हें गढ़वाल में भगवान के रूप में पूजा जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पूर्व रक्षा मंत्री से प्रशंसा पा चुके कर्नल अजय कोठियाल के आम आदमी पार्टी में आने के बाद भाजपा क्या देश की खातिर गोलियां खा चुके इस सैनिक पर राजनीतिक हमले कर पायेगी? तीर चलाएंगी तो घाव उसी को झेलने पड़ेंगे। लग रहा है आम आदमी पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर पर भी पेश कर सकती है ।बाकायदा पूरे प्रदेश में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर उसमें 18 अप्रैल लिखकर यह संदेश दिया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में कोई बड़ी घोषणा करने जा रही है। बड़ी यानि मुख्यमंत्री का चेहरा । कर्नल अजय कोठियाल ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति का ऐसा चेहरा है जिन पर उत्तराखंड को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है।