November 24, 2024
wp-1618391723357.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 14 अप्रैल 2021

काशीपुर ।भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में अंबेडकर पार्क जनकल्याण सेवा समिति द्वारा कुंडेश्वरी क्षेत्र से होते हुए भोगपुर अंबेडकर पार्क तक पहुंचने वाली शोभायात्रा का यहां रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने जोरदार स्वागत कर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई ।शोभायात्रा में शामिल जनसमुदाय को जलपान एवं फलाहार भी कराया गया।

राज्य आंदोलनकारी एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के नेतृत्व में पार्टी के अनेक पदाधिकारियों व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जयंती शोभायात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर आप नेता दीपक बाली ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें देश के दलितों ,पिछड़ों एवं गरीबों का मसीहा बताया और कहा कि उनके द्वारा संविधान में दिए गए अधिकारों के कारण ही आज हमारी मातृ शक्ति राष्ट्र व समाज के विकास के हर मार्ग पर अग्रसर है ।सदियों से जो वर्ग पीड़ित एवं शोसित था उन्हें उनके अधिकार दिलाकर सम्मान से जीने का मार्ग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने ही प्रशस्त किया ।भारत के संविधान का निर्माण कर उन्होंने दिखा दिया कि प्रतिभा उच्च वर्ग के महलों में ही नहीं बल्कि शोषित और दलित व निर्धन परिवारों की झोपड़ी में भी जन्म लेती है ।शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला संगठन मंत्री मयकं शर्मा नगर अध्यक्ष मनोज कौशिक अमन बाली आप नेता व रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखचोरा रईस परवाना ,आमिर हुसैन राजवीर सिंह खोखर एडवोकेट आरेद्रासिंह वर्मा अजय शर्मा शाहनवाज शाह आलम आनंद कुमारपाल अंकित कुमार अमित रस्तोगी एडवोकेट आकाश मोहन
दीक्षित पियूष शर्मा विधानसभा क्षेत्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती उषा खोखर रजनी पाल हेमा गौतम कुलवंत कौर राधा चौहान सर्वेश कश्यप आदि ने भाग लिया इससे पूर्व आप नेता दीपक बाली ने महर्षि वाल्मीकि सभा में डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह में भाग लिया उसके बाद उन्होंने नेहा गैस एजेंसी के सामने प्रयास संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page