Share This News!
आज दिनांक 11 अप्रैल 2021 को अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा की दिनेशपुर इकाई द्वारा का एक मिनी परिचय सम्मेलन ग्राम बुकसौरा में पंडित डी के मिश्रा जी के संयोजन में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एवं मुख्य कानूनी सलाहकार उत्तराखंड पंडित उमेश मिश्रा एडवोकेट ने की कार्यक्रम का संचालन पंडित अनिल मिश्रा जी द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा जी थे
कार्यक्रम के प्रारंभ में शिव अर्चना व दीप प्रज्वलन किया गया कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही उक्त का उल्लेख काशीपुर इकाई के सचिव पंडित आर सी त्रिपाठी ने अपने भाषण में किया
कार्यक्रम मैं जिला अध्यक्ष पंडित उमेश जोशी एडवोकेट मुख्य सलाहकार पंडित सुरेश जोशी, पंडित मनोज डोबरियाल ,पंडित आरसी त्रिपाठी ,पंडित सुभाषिनी द्विवेदी ,पंडित ललित पांडे केएन मिश्रा ,पंडित भोला शर्मा ,पंडित अतुल जोशी पंडित तारा दत्त जोशी, पंडित राजेश पाठक आदि ब्राह्मण जनों ने ब्राह्मण उत्थान के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए ,
मुख्य सलाहकार सुरेश
जोशी जी ने सदस्यता संख्या बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जिला अध्यक्ष पंडित उमेश जोशी जी ने ब्राह्मणों को जागरूक होने का आह्वान किया पंडित मनोज डोबरियाल जी ने ब्राह्मणों की शक्ति व उत्थान के विषय में अपने विचार व्यक्त किए .पंडित सुभाषिनी द्विवेदी जी ने अपने ओजपूर्ण भाषण में महिला शक्ति को भी आगे लाने का आवाहन किया .
प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा जी ने संगठित होने की शक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला व परशुराम जयंती पर अवकाश के लिए ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रयासों के बारे में बताया इसके अतिरिक्त 14 मई 2021 को परशुराम जयंती के दिन विशाल परिचय सम्मेलन के लिए सभी ब्राह्मणों से भारी संख्या में उपस्थित होने के लिए आव्हान किया और महासभा के प्रचार प्रसार के लिए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रेरित किया. सभा में डॉक्टर प्रदीप पांडे पंडित जगमोहन पंत
,पंडित दिनेश कुमार मिश्रा ,पंडित अखिलेश मिश्रा ,महासचिव पंडित के एन तिवारी कोषाध्यक्ष पंडित पंकज दुमका ,पंडित सुधाकर दुबे, उपाध्यक्ष पंडित नित्यानंद मिश्रा ,पंडित केशव दत्त जोशी ,संगठन मंत्री पंडित मधुसूदन ,पंडित अनिल मिश्रा पंडित विपुल मिश्रा आदि ब्राह्मण जन उपस्थित रहे ,सम्मेलन के अंत में दिनेशपुर इकाई के अध्यक्ष पंडित राजेश पाठक ने भरी सभा में प्रदेश अध्यक्ष को बताया की दिनेशपुर इकाई की ओर से 14/5/2021 को भारी संख्या में ब्राह्मण जन हल्द्वानी मैं उपस्थित होंगे और सभी अतिथि गणों व सम्मानित ब्राह्मण जन का आभार व्यक्त किया