Share This News!
काशीपुर 11 अप्रैल 2021
काशीपुर: अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बहुचर्चित आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल समय-समय पर पूर्व की भांति छोटे-छोटे ग्राम कस्बों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन लगातार कर जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है जहां एक और शिविर में आए जरूरतमंद मरीजों को वरिष्ठ एवं अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श व 3 दिन की मुफ्त दवाइयां भी वितरित की जाती हैं तो वहीं दूसरी ओर शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर की जांचें मुफ्त एवं दवाइयों पर 50% तक की छूट भी दी जाती है।
इसी कड़ी में आज आयुष्मान हॉस्पिटल काशीपुर द्वारा ग्राम रामनगर वन में श्रीमति रीना पत्नी साजिद हुसैन (ग्राम प्रधान) एवं (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि)मुर्सलिन हुसैन के सौजन्य से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें आयुष्मान हॉस्पिटल के वरिष्ठ व अनुभवी डॉक्टर्स की टीम द्वारा 327 जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं 3 दिन की दवाइयां वितरित की गई। शिविर में हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास गहलोत एवं डॉ आलिम राही, नवजात एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा बिष्ट, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ भावना सिसोदिया, मेडिसन विभाग से डॉ योगेश चौहान, फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञ डॉ मनदीप कौर चौहान, ने अपनी सेवाएं दी।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर विपिन गहलोत ने बताया आयुष्मान अस्पताल पूर्व में भी निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करता रहता है एवं आम जनमानस की सहायता के लिए निकटतम भविष्य में भी निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करता रहेगा उन्होंने बताया कि अस्पताल में अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड धारकों को निशुल्क इलाज की सुविधा निरंतर मुहैया कराई जा रही है शिविर में मार्केटिंग मैनेजर नासिर खान सुनीत कुमार राम रुणीजा मोहम्मद हाशिम,साजिद हुसैन ग्राम प्रधान, मुरसलीन हुसैन प्रधान प्रतिनिधि,रजा खान, डॉ शफीक, शाकिर हुसैन ,मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद जहीर उद्दीन, शराफत हुसैन, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह, एवं बीडीसी मेंबर सत्यपाल सिंह, आदि मौजूद रहे