Share This News!
काशीपुर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने कहा किसान अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर बेचने पर असमंजस की स्थिति में है। किसानों का अभी तक धान का सहकारिता विभाग से पिछला भुगतान नहीं हुआ है। किसान अपना माल देते हुए डरा हुआ है। क्योंकि उसके सामने खाद बीज पानी आदि जैसी चीजों का पैसा देने की समस्या खड़ी होती है। इससे छोटे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उसका पैसा सही समय पर नहीं मिलता ।श्री चौहान ने कहा कि किसानों का शीघ्र भुगतान किया जाए उन्होंने यह भी कहा कि आए दिन बिजली के तारों की चिंगारी से किसानों की सैकड़ों फसल बर्बाद हो जाती है। उन्होंने कहा कि किसान की जितनी फसल खराब होती है। उसका मुआवजा दिया जाए। श्री चौहान ने कहा किसान के हालात वैसे भी ठीक नहीं हैं। कभी फसल का जलना और कभी पैसा ना मिलना उसके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। चौहान ने कहा कि सरकार बयानबाजी कर टालमटोल ना करें किसानों को शीघ्र भुगतान करें और जहां फसल आग लगने से खराब हुई है। उसका मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही किसानों का भुगतान नहीं किया गया तो कांग्रेस आने वाले समय में वृहद आंदोलन करेंगी।