November 24, 2024
wp-1617809365731.jpg
रिपोर्ट-फरीद सिद्दीकी

Share This News!

काशीपुर 7 अप्रैल 2021

काशीपुर: बीते दिनों बिजली विभाग के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने के बाद जलकर खाक हुई किसान की डेढ़ एकड़ गेंहू की फसल के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताते हुए मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने बिजली विभाग के दफ्तर पर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रवीन्द्र राणा- युवा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन

बता दें कि बीती चार अप्रैल को कुंआखेडा निवासी हरदीप सिंह मान की फसल बिजली के तारों में चिंगारी निकलने से जल गई थी। हरदीप का आरोप है कि जब उन्होंने एसडीओ को फोन कर लाइन बंद करने को कहा तो उसके साथ अभद्रता से बात की। इसी मामले को लेकर किसान हरदीप द्वारा एसडीओ के खिलाफ आईटीआई थाने में तहरीर दी थी। उधर एसडीओ शैलेंद्र सैनी ने भी किसान के विरूद्ध तहरीर दे दी।

अनिल वर्मा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड काशीपुर

इसी को लेकर आक्रोशित किसानों ने आज यहाँ अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों की मांग है कि पीड़ित को विभाग मुआवजा दे। किसान हरदीप ने अधिशासी अभियंता को भी प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने विभागीय लापरवाही के परिणामस्वरूप फसल जलने से करीब साठ हजार रुपये का नुकसान होना बताया है। धरना भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र राणा के नेतृत्व में दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page