Share This News!
3 अप्रैल 2021
उत्तराखंड सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश में किसी तरह का लॉकडाउन नहीं है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलने लगी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जारी नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना करने के साथ मुकदमा भी दर्ज होगा।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश के मुताबिक प्रदेश में लॉकडाउन नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी है। जो नियमों को तोड़ेंगे पर उन पर जुर्माना लगेगा। जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करने वालों मुकदमा दर्ज होगा। प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को 364 कोरोना संक्रमित मिले हैं।