Share This News!
काशीपुर 2 अप्रैल 2021
काशीपुर/सल्ट: सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव इस सिलसिले में शुक्रवार को चार दिनी उत्तराखंड दौरे पहुंचे। जहां शुक्रवार को रामनगर पहुंचने से पहले वे कुछ समय के लिए वह मुरादाबाद रोड स्थित काशीपुर मैं एक होटल के बाहर कुछ देर के लिए पहुंचे जहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एडवोकेट संदीप सहगल,सल्ट विधानसभा प्रभारी अरुण चौहान, दीपिका गुड़िया आत्रेय अलका पाल इंदुमान सुभाष पाल राशिद फारुकी मुशर्रफ हुसैन रोशनी बेगम, विकल्प गुड़िया ,शशांक, मनोज जोशी एडवोकेट इंदर सिंह विकास कौशिक सहित तमाम कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे हालांकि कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता उनसे मिलने से मैहरूम रह गए जिससे कुछ कार्यकर्ताओं के चेहरे पर निराशा देखने को मिली
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश प्रभारी कांग्रेस देवेंद्र यादव ने कहा कि निश्चित ही सल्ट का होने वाले उपचुनाव का कांग्रेस प्रतीक्षा कर रही थी जिसके लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार होकर मैदान में उतरी चुकी है उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती दी थी कि वह सल्ट से चुनाव लड़े और यहां से चुनाव लड़के अपना भाग्य आजमा ले क्योंकि जिस तरीके का माहौल भारतीय जनता पार्टी ने 4 साल में यहां पर बना कर रखा है उसका कहीं ना कहीं नतीजा चुनाव में सामने आने वाला है उन्होंने कहा कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ लगा हुआ है उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के लिए आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का सेमीफाइनल के रूप में है
एक प्रश्न के उत्तर में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का सल्ट विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार का न होना दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी मैदान छोड़कर भाग चुकी है
तो वही बीजेपी के लिए अहम सल्ट उपचुनाव उत्तराखंड की भले ही एक ही सीट पर उपचुनाव हो रहा है, लेकिन ये काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि अगले साल 2022 के विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस सीट की जीत हार के सियासी मायने निकाले जाएंगे, जिसके लिए इसे 2022 का लिट्मस टेस्ट भी माना जा रहा है. बीजेपी में नवनियुक्त सीएम तीरथ सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष बने मदन कौशिक की परीक्षा भी है. बीजेपी यह उपचुनाव जीती तो तीरथ रावत और कौशिक मजबूत होंगे, सीट गंवाई तो पार्टी से लेकर सरकार के लिए एक बड़ा झटका होगा.