Share This News!
अल्मोड़ा/ जागेश्वर: आम आदमी पार्टी का जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड में भी केजरीवाल और वृहद सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। बुधवार को आरतोला में हुए कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनियां और प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली की मौजूदगी में पूर्व में बसपा के प्रत्याशी रहे तारा दत्त पांडे ने समर्थकों के साथ आप का दामन थाम लिया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनियांने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए आम आदमी पार्टी के पास स्पष्ट नीति और रोड मैप है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने और उसे आत्मनिर्भर बनाने में आम आदमी पार्टी ही सक्षम है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से राज्य के विकास के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजनैतिक दलों ने हमेशा उत्तराखंड की उपेक्षा की है। आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज में उत्तराखंड का विकास करेगी।. विधानसभा क्षेत्र के संगठन मंत्री प्रकाश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में बीना, खोला, चामी, पनुवानौला, तोली, मनिआगर, सेला, काफली, कांडानौला, दन्यां, दसौला बडियार, भनोली, चगेठी, डुंगरा, बडियार, गैराड़, गौली, ढैली आदि क्षेत्रों के 260 लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अतिथियों को जागेश्वर धाम का चित्र भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली बसंत कुमार, तारा दत्त पांडे, जीवन सिंह बिष्ट, मिंटू बिनवाल, डीडी पांडे आदि ने भी विचार रखे। इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, जिला प्रभारी शेखर चंद्र, महेश भट्ट, किरन बिनवाल, दिनेश भट्ट, हरीश भट्ट, महेंद्र चम्याल आदि ने अमित सक्सेना अजयवीर आदि ने भाग लिया। प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने बताया कि मैदान में ही नहीं बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में भी आम आदमी पार्टी को जनता का भारी समर्थन मिलता जा रहा है और जागेश्वर धाम के बाद अल्मोड़ा में हुई जनसभा में आए हजारों लोगों ने दर्शा दिया कि अब पहाड़ का आदमी राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के बहकावे में नहीं आएगा और अपने सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए आम आदमी पार्टी कोही समर्थन देगा पर्वतीय क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए प्यार और सहयोग पर श्री बाली ने पर्वतीय क्षेत्र की जनता का दिल की गहराइयों से आभार जताया।