November 24, 2024
IMG_4938
रिपोर्ट- फरीद सिद्दीकी

Share This News!

रूद्रपुर 24 मार्च 2021

रुद्रपुर: मा0 खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री बंशीधर भगत की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में गेंहू खरीद की तैयारियों को लेकर किसान व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि किसी भी हालत में किसानो का उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जायेगा। किसाना अन्नदाता है उनकी पीडा को हमे जानना होगा क्योकि मैं भी एक किसान का बेटा हूं किसान की पीडा को किसान ही जान सकता है।

उन्होने किसानो को आश्वासन किया कि प्रत्येक किसान का गेहूं खरीद के एक सप्ताह के भीतर कर दिया जायेगा। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिये कि गेहूं खरीद का कार्य 01 अप्रैल से सभी क्रय केन्द्रो पर प्रारम्भ कर दे। उन्होने कहा कि 01 अप्रैल से 15 मई,2021 तक गेहूं खरीद का कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने गेंहू खरीद एजेन्सियों को शख्त निर्देश देते हुये कहा कि किसानो को तौल व भुगतान में किसी भी प्रकार का उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि यदि किसी भी किसान का उत्पीडन हुआ तो किसान का बेटा होने के नाते मैं उसे अपना उत्पीडन समझूंगा और यदि किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की नौवत आयेगी तो वो भी किया जायेगा। उन्होने किसानो को अस्वस्त करते हुये कहा कि भुगतान व वारदाने की किसी प्रकार की कोई कमी नही होने दी जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्व में ही अतिरिक्त गोदामो की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले  ताकि किसानो का गेहूं हम समय पर उठान करते हुये उन्हे सुरक्षित रख सकें। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी प्रकार की लापर्वाही बर्दाश्त नही की जायेगी जो भी कार्य करना है आज से प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानो के गेहूं का सर्वे करना सुनिश्चित करें ताकि पैदावार की सही-सही जानकारी मिल सकें। किसान प्रतिनिधियो द्वारा मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया कि कुछ धान का भुगतान अभी तक किसानो को नही किया गया है। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन स्तर से पोर्टल में आ रही दिक्कत से कुछ किसानो का धान खरीद का पोर्टल पर अपलोड न होने के कारण भुगतान नही हो पाया। जिस पर मा0 मंत्री जी द्वारा तत्काल खाद्य सचिव से फोन पर वार्ता कर तत्काल निस्तरण करने के निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानो का धान खरीद का बकाया भुगतान माह अप्रैल में हर हाल में करना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानो के भुगतान में यदि किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो अधिकारी स्वंय मेरे से वार्ता करें।
       इसके उपरांत मा0 मंत्री जी वरिष्ठ समाजसेवी स्व0 श्री अनंत कुमार अग्रवाल जी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके परिजानो को शोक संवेदना व्यक्त करते हुये ढाढंस बधाया और परिजनो को इस दुख की घडी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।  
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, भारतीय किसाना मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा, किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, कुमाऊं सम्भागीय खाद्य अधिकारी ललित मोहन रयाल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, गौरव कुमार, उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा, निर्मला बिष्ट, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्च अनिल चैहान सहित किसान प्रतिनिधि व सम्बन्धित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page