
Share This News!
काशीपुर महापौर दीपक बाली ने करीब 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाली कई सड़कों का आज फिर शिलान्यास किया। महापौर निष्पक्ष भाव से सभी क्षेत्रों में नाली सहित सड़कों का निर्माण करा रहे हैं। उन्होंने गत दिवस अल्लीखां क्षेत्र में भी दो सड़कों का शिलान्यास किया था, जिससे मुस्लिम पार्षद भी खुश है और उनका कहना है कि विकास कार्य करने में महापौर श्री बाली कोई भेदभाव नहीं बरतरहे। उन्होंने मुस्लिम क्षेत्रों में और भी अनेक सडकें पास की है। महापौर का कहना है कि विकास के क्षेत्र में नगर निगम का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं बचेगा और पूरे क्षेत्र को साफ, स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

महापौर दीपक बाली ने आज वार्ड नंबर 1 गड्ढा कॉलोनी में विपिन के घर से सुरेंद्र के मकान तक एवं रम्पुरा में बूटा सिंह के मकान से हरिप्रसाद के मकान तक वार्ड नंबर 12 में मधुबन नगर मेंन रोड से भोज सिंह के मकान तक तथा इसी वार्ड में मंगत बाढला के मकान से समर भवन तक तथा वार्ड नंबर 13 में राम सिंह के मकान से राकेश शर्मा के मकान तक बनने वाली नाली सहित सड़कों का शिलान्यास किया। शिलान्यास अवसरों पर पार्षद बीना देवी, गुंजन प्रजापति, अब्दुल कादिर, राशिद फारुकी, शक्ति केंद्र संयोजक प्रकाश नेगी, बृजेश सैनी, मंडल अध्यक्ष कल्पना राणा, बूथ अध्यक्ष प्रदीप सिंह अजय कुमार, अशोक सैनी, जसवीर सिंह सैनी , चौधरी समरपाल सिंह पूर्व पार्षद देव प्रजापति, राजीव चौहान, उषा रानी , पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचौरा, डॉक्टर विजय शर्मा, बूटा सिंह, अभिनव राजपूत, अमित गोस्वामी , महेश चौहान, अशोक चौहान, अमित चौहान सहित अनेक गणमान्य स्त्री पुरुष मौजूद रहे जिन्होंने महापौर का बड़ी ही धर्म जोशी के साथ शानदार स्वागत किया और सड़कों का काम शुरू करने पर उनका आभार जताया।