
Share This News!
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज लगातार हर क्षेत्र में अपने नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जहां एक ओर यहां के विद्यार्थी परीक्षा परिणामों में विश्वविद्यालय स्तर पर उच्च अंक प्राप्त कर अपना नाम रोशन कर रहे हैं वहीं खेल के क्षेत्र में भी विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर संस्थान को गौरवान्वित महसूस करा रहे हैं इसी क्रम में संस्थान की बीकॉम (ऑनर्स) 6th सेमेस्टर की छात्रा कुमारी कल्पना चौहान एवं बीबीए 4th सेमेस्टर की छात्रा कुमारी खुशबू का चयन मिनी गोल्फ महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हुआ है उक्त दोनों छात्राएं आगामी 25 से 27 अप्रैल में राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इससे पूर्व संस्थान के प्रांगण में विगत दिवस कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा की देखरेख में टीम का चयन संपन्न हुआ इस चयन प्रक्रिया में कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, यूजी प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल सहित समस्त निदेशक गण, प्राचार्य,फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।