
Share This News!
काशीपुर:बीते दिनों महापौर दीपक बाली ने देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात कर काशीपुर तहसील एवं नगर निगम सीमांतर्गत विभिन्न मार्गो और मोहल्लो के नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखने का विनम्र अनुरोध करते हुए एक पत्र सौंपा था,जिसको लेकर आज नगर निगम कार्यालय में जैन समाज काशीपुर ने महापौर दीपक बाली से मुलाकात कर मंडी समिति तिराहे का नामकरण “भगवान महावीर चौक” करने हेतु सराहनीय प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त किया है तथा एक पत्र के माध्यम से काशीपुर, पक्काकोट से मानपुर जाने वाले मार्ग जो कि वर्तमान में कब्रिस्तान रोड़ के नाम से प्रचलित है को भगवान महावीर स्वामी के नाम पर तीर्थंकर महावीर मार्ग करने हेतु मांग की गई।

इस अवसर पर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पक्का कोट काशीपुर अध्यक्ष योगेश जैन ने कहा कि हमारी 20 वर्षों से लगातार मांग चली आ रही थी कि काशीपुर में भगवान महावीर चौक,भगवान महावीर मार्ग होना चाहिए, हमारी भावनाओं को समझते हुए महापौर दीपक बाली ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को मंडी समिति तिराहे का नामकरण “भगवान महावीर चौक” करने हेतु प्रस्ताव भेजा है हमें उम्मीद है कि निश्चित ही स्वीकृति मिलेगी, उन्होंने कहा कि भगवान महावीर चौक मार्ग के नामकरण से शहर की सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने महापौर दीपक बाली के इस प्रयास को शहर के विकास और सांस्कृतिक समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान बताया।

वही महापौर दीपक बाली ने जैन समाज के प्रतिनिधियों का अभिवादन किया उन्होंने कहा कि वह शहर के विकास और सांस्कृतिक समृद्धि के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे,काशीपुर नगर निगम एवं तहसील के अंतर्गत आने वाले कुछ मोहल्लों और मार्गों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने से महापुरुषों का सम्मान बढ़ेगा, उन्होंने कहा कि भाजपा न केवल क्षेत्र के गौरव को बहाल करेगी, बल्कि समृद्ध सनातन परंपराओं और रीति-रिवाजों को भी कायम रखेगी।इस दौरान श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष योगेश जैन, उपाध्यक्ष विकास जैन कोषाध्यक्ष राजेश जैन, सचिव विनय जैन,संयोजक चक्रेश जैन सहित समाज के कई प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।