April 21, 2025
IMG_COM_202504211408422530.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने नगर निगम क्षेत्र में सड़कों के निर्माण की झड़ी सी लगा दी है। लोग यह देखकर आश्चर्यचकित है कि उन्होंने ऐसा महापौर का कार्यकाल तो अब से पहले कभी नहीं देखा। महापौर ने आज विभिन्न वार्डों में एक करोड़ 13 लाख 77 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 11 सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने उनका अपने बीच पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और कहा कि इतनी जल्दी उनकी सड़क बनने जा रही है इसका उन्हें विश्वास ही नहीं था मगर महापौर ने सड़कों का शिलान्यास कर सिद्ध कर दिया है की उनके लिए जनहित और विकास कार्य सर्वोच्च है।

महापौर श्री बाली ने आज वार्ड नंबर 34 शिवनगर कॉलोनी में महेंद्र पाल के मकान से योगेश के मकान तक एवं सोमपाल के मकान से जवाहर के मकान तक तथा वार्ड नंबर 11 में भव्य धाम कॉलोनी में सी पी सिंह के मकान से कैलाश सिंह चौहान के मकान तक इसी वार्ड में छीना फॉर्म में विनय चौहान के मकान से अंकित सक्सेना के मकान से आगे तक तथा वार्ड नंबर 9 में विंध्यवासिनी कॉलोनी में मोहन सिंह तहसीलदार के मकान से पुरानी टाइल्स रोड तक पीसीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। समाचार लिखे जाने तक वार्ड नंबर 21 में विनय चौधरी के मकान व प्रमोद के मकान से होते हुए हरकेश के मकान तक एवं हरिओम के मकान से सोनू व रामनाथ के मकान तक तथा वार्ड नंबर 24 में पंकज के मकान से शनि मंदिर पीपल के पेड़ तक वार्ड नंबर 24 में ही सचिन के मकान से अशोक गुप्ता के मकान तक वार्ड नंबर 25 में गुच्छन पंडित के मकान से कपूर साहब के मकान तक एवं संलग्न रास्ते में नाली निर्माण वार्ड नंबर 30 में हर स्वरूप के मकान के सामने से सुशीला देवी के मकान तक एवं संलग्न रास्ते में दीपाली के मकान तक और वार्ड नंबर 30 में राजू पंडित की दुकान से पंकज की दुकान तक तथा वार्ड 31 में रामचरण यादव के मकान से टीका सिंह सैनी के मकान तक व संलग्न रास्ते में सुनील रूहेला के मकान तक एवं संतोषी माता मंदिर वाली गली में नाली निर्माण कार्य के शिलान्यास की तैयारी चल रही थी। आज के शिलान्यास कार्यकर्मों में शशांक गहतोडी ,पार्षद विजय कुमार ,ममता देवी ,अरशद सुहेल अब्बास सरफराज सैफी इरशाद गुड्डू अंसारी महेंद्र सिंह ,असित कुमार ,अमित जैन ,बूथ अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ,पूरन मेहरा ,सतनाम सिंह चौधरी समरपाल सिंह ,जसवीर सिंह सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page