
Share This News!
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आज जारी कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में विवेकानंद वीएमआईसी मंडलशेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी, एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी ने प्रदेश में टॉप किया है। छात्रों ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं, इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कॉलेज भादसी देहरादून की अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इतना रहा परीक्षा परीक्षा परिणाम बोर्ड के सभापति डॉ. मुकुल सती ने उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम सुबह साढ़े 11 बजे घोषित किया। हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 90.77 रहा। इसमें 88.20 फीसदी छात्र और 93.25 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 83.23 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 80.10 फीसदी छात्र और 86.20 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। ये हैं हाईस्कूल के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं -विवेकानंद वीएमआईसी मंडलशेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी, एचजीएस एसवीएम आईसी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया।
-कनक लता एसवीएमआईसी नई टिहरी टिहरी गढ़वाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
-दिव्यम गोस्वामी, गणेश दत्त एसवीएमआईसी उत्तरकाशी, प्रिया सीऐआईसी अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग और दीपा जोशी पीपी एसवीएमआईसी नानकमत्ता उधमसिंह नगर में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। ये हैं इंटरमीडिएट के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं -राजकीय इंटर कॉलेज भादसी देहरादून की अनुष्का राणा ने पहला स्थान प्राप्त किया। -एसपीआईसी काबरी ग्रांट देहरादून, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईंसी उत्तरकाशी की छात्रा कोमल कुमारी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। -एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के छात्र आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान पाया। परीक्षा में इतने छात्र हुए थे शामिल इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 9 हजार, 967 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख 6 हजार, 358 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। कुल दो लाख 16 हजार 325 परीक्षार्थियों को परीक्षाफल जारी हुआ। मूल्यांकन कार्य 21 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया गया।