
Share This News!

श्री सांई इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, जसपुर द्वारा स्तन कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया गया,बी०एस०सी० नर्सिंग व जी०एन०एम० की छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के आस-पास के ग्रामों में घर-घर जाकर महिलाओं को स्तनकैंसर के बारे में बताया व कैम्प में जाँच करने के लिए प्रेरित किया। डॉ० अदिती शर्मा एवं डॉ० जूबी ने छात्राओं एवं भारी संख्या में आयी जाँच के लिए महिलाओं को सेमिनार के माध्यम से बताया कि स्तन कैंसर के लक्षण क्या हैं व इसकी रोकथाम कैसे की जाती है। कैम्प में गाँव-गाँव से आई तमाम महिलाओं की स्तन कैंसर की आधुनिक मशीनों द्वारा जाँच की गई. इस कैम्प के माध्यम से जाँच शिविर के द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं शुरूआती लक्षणों के बारे में महिलाओं को जागरूक करना था। इस अवसर पर चेयरमैन राजकुमार सिंह, निदेशक डॉ अवनीश चौहान, उपप्राचार्या अलशिबा लॉरेंस, प्रतिभा, साक्षी, नीलम, नेहा, रेनू आर्या, खुशबू, हिमांशु आदि मौजूद रहें।