Share This News!
काशीपुर 23 मार्च 2021
काशीपुर:होली के नजदीक आते ही अबीर ,गुलाल , ताल, मंजीरा ढोलक और घुंगरू की खनक से माहौल के साथ बैठकी होली की धूम मचने लगी है। बैठकी होली पर महिलाओं ने ढोलक और मंजीरे की थाप पर ना केवल शानदार गीत गाए बल्कि उत्साह में महिलाएं नाचती झुमती दिखाई दी कार्यक्रम में श्रीमती अनीता तिवारी ने हो रहा था मुझे यमुना के पार मिलाना पर मेरी सरकार मिलाना भजन सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया तथा महिलाओं ने अन्य गीत भी गाए जिसमें सुना था तू कर ले सोलह सिंगार राधिका, तेरे अंगना होली आई रही सुनाया रंगो के पर्व
होली पर्व के आगमन से पूर्व गत श्याम गिरीताल रोड स्थित अमृति कांडपाल के आवास पर बैठकी होली का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम महिलाओं ने हिस्सा लेकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मेयर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती मुक्ता सिंह ने कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व रंगों का पर्व है और होली पर हम सभी को भेदभाव बुलाकर मिलजुलकर होली का पर्व मनाना चाहिए उन्होंने कहा कि रंगों के महापर्व होली पर देखा जाता है। कि कुछ लोग नशा इत्यादि कर अपने जीवन से खिलवाड़ करते हैं। उन्हें रंगों के पर्व को शांति और मिलजुलकर मनाना चाहिए, होली पर्व पर नशा न करने की अपील क्षेत्र की जनता से की कार्यक्रम में महिलाओं ने होली के विभिन्न गीतों पर सुंदर-सुंदर नृत्य किया व गीत गाए इस मौके पर महिलाओं में श्रीमती अमृति कांडपाल, श्रीमती दीपा कांडपाल ,नेहा पंत, अनीता तिवारी, नीमा पांडे ,नमिता पंत ,श्रीमती जया भट्ट, श्रीमती भावना विष्ट, श्रीमती रेखा कांडपाल ,श्रीमती पवित्री सुंद्रियाल आदि तमाम महिलाएं बैठकी होली में मौजूद रही बैठकी होली कार्यक्रम में सुंदरकांड समिति की तमाम महिलाएं भी मौजूद रही।