
सुदर्शन समाचार ब्यूरो
Share This News!

जसपुर:सांई फार्मेसी कॉलेज के बी० फार्मा० के द्वितीय वर्ष का रिजल्ट शत् प्रतिशत रहा। बी०फार्मा० द्वितीय वर्ष में निकिता ने 87% अंक लाकर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया, मानसी गौतम ने 85.83% अंक लाकर कालेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, मौहम्मद रिहान ने 83.50% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रबन्धक राजकुमार सिंह एवं डायरेक्टर अवनीश कुमार द्वारा सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एचओडी मौहम्मद सलमान, आदिल बख्तियार, तरूण कुमार, रावेन्द्र पाल, शागिल सल्तनत, ज्योति, विनीता आर्या, मौहम्मद शाहनूर, आदि मौजूद रहे।