
Share This News!
काशीपुर। प्रसिद्ध कवि स्व. डॉ. लक्ष्मी नारायण कुशवाहा की पुस्तक का विमोचन साहित्य दर्पण संस्था के तीन संस्थापकों का अभिनन्दन एवं काव्य संध्या का आयोजन रामनगर रोड स्थित एक होटल में किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व. डॉ. लक्ष्मी नारायण कुशवाहा द्वारा रचित “बिहार केसरी बाबू कुमार सिंह” व सोमपाल सिंह प्रजापति द्वारा रचित “पति वतन के नाम” पुस्तकों का विमोचन समाजसेवी एवं उत्तराखंड शासन द्वारा तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित अलका पाल एवं गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ पुनीता कुशवाह ने इससे पूर्व यहां पहुंचने पर सभी अतिथियों को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।


गोष्ठी में उपस्थित कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ कर स्व.डॉ. लक्ष्मण कुशवाहा को अपनी श्रद्धांजलि थी। विशिष्ट अतिथि अलका पाल ने अपने संबोधन में कहा कि कवि समाज का जागरूक प्रहरी होता है, वह समाज के आईना के रूप में उसका प्रतिबिंब रखता है। कार्यक्रम में डॉ. कुशवाहा की धर्मपत्नी श्रीमती कुशवाहा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती ,सोमपाल प्रजापति, कैलाश चंद यादव, जितेंद्र कटियाल, विजय कुमार, मुकेश शर्मा, डॉक्टर यशपाल रावत, कमलेश कुमार, प्रियांशु कुमार, विजय कुमार कुशवाहा, हरीश पांडे, सुरेंद्र भारद्वाज, भोला दत्त पांडे, गेंदालाल, डॉ संतोष कुमार,निशु शर्मा, आरती कुशवाहा, अर्चना मौर्य अन्यया मौर्य,शुभम लोहनी ,डॉक्टर सुभाष चंद्र, शेष कुमार सितारा,ज्ञानेंद्र सिंह आदि कवि एवं गढ़वाली नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्था संरक्षक वेदप्रकाश विद्यार्थी, गेंदालाल निर्जन एवं संस्थापक डा. सुरेन्द्र मधुर सोल एवं स्मृति चिन्ह बैठकर सम्मानित किया गया। गोष्टी का संचालन डॉक्टर सुरेंद्र मधुर के द्वारा किया गया।