
Share This News!
काशीपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर ट्रस्ट द्वारा मोहल्ला टांडा उज्जैन में स्थित जाटव सभा में संविधान निर्माता विश्व ज्ञान प्रतीक भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जन्मोत्सव पूरी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर दीपक बाली भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ईश्वर चंद्र गुप्ता चौधरी समरपाल सिंह कार्यक्रम के आयोजक जोइल मसीह पार्षद प्रिंस बाली भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्पना राणा स्वतंत्र मिश्रा उमेश जोशी दूल्हा जान सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महाकाल दीपक बाली ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा इस देश की जो सेवा की गई उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता और संविधान के रूप में वह हमेशा हमारे बीच है। उनके आदर्श आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं।