
Share This News!
काशीपुर। होम्योपैथी चिकित्सा पद्वति के जनक डॉ. सैमुअल हैनिमेन की 270 जन्मदिवस जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित किये गये कार्यक्रम मे मानवता की सेवा के लिये उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुये उनके चित्र के माल्यार्पण करके उन्हे श्रृद्वासुमन अर्पित किये गये। 10 अप्रैल गुरूवार को चैती मोड़ स्थित तुलाराम राजाराम जूनियर हाई स्कूल मे आरएसएस व होम्योपेथी विकास समिति, काशीपुर के तत्वाधान मे आयोजित किये गये कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर दीपक बाली व संचालन आरएसएस के प्रांत सह प्रमुख एंव राजकीय चिकित्सालय काशीपुर से सेवानिवृत होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. अक्षय चौहान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि पधारे उधमसिंह नगर के जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. महेश चन्द्र जोशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये बताया कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारो के द्वारा होम्योपैथी के विकास के लिये कई योजनाये चलायी जा रही है तथा आयुष्मान योजना मे अब होम्योपैथिक चिकित्सक को भी कार्डधारक का डेंढ़ लाख रूपये तक का ट्रीटमेंट को करने के अधिकार दे दिये गये है। इस मौके पर मुख्य वक्ता आरएसएस के सह क्षेत्र प्रमुख डॉ. हरीश रौतेला ने बताया कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्वति के विकास के लिये केन्द्र की मोदी सरकार बहुत तेजी से कार्य कर रही है तथा अब तक देश मे 184 होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके है तथा इस पद्वति के विकास के लिये कार्य जारी है तथा उन्होने बताया कि प्रतिदिन पूरे विश्व मे ठाई करोड़ रोगी प्रतिदिन होम्योपैथी दवाओ का सेवन करते है तथा आरएसएस के कार्यकर्ताओ को भी इस पैथी की दवाओ की जानकारी दी जाती है ताकि वह गरीब व मलिन बस्तियो मे लोगो की सेवा कर सके। इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुये क्षैत्र के सुप्रसिद्व होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रजनीश शर्मा ने अपने सम्बोधन मे पैथी की उपब्धियो से अवगत कराते हुये क्लीनिकल स्टेबलिज बिल के रजिस्ट्रेशन के समय होम्योपैथिक चिकित्सको को हो रही परेशानियो की ओर मेयर दीपक बाली का ध्यान आकर्षित किया। अध्यक्षीय सम्बोधन मे मेयर दीपक बाली ने होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति के गुणगान करते हुये घोषणा कि यदि नगर निगम अधिनियम मे सम्भव हुआ तो वह जल्द ही काशीपुर मे नगर निगम की ओर होम्योपैथिक डिस्पेंसरी शुरू करेंगे साथ ही उन्होने आश्वस्त किया कि सीएई के रजिस्ट्रेशन मे नगर निगम से जो भी सम्भव मदद होंगी वह करेंगे। कार्यक्रम मे डॉ.ज़फर सैफ़ी, डॉ. सलील मेहरोत्रा, डॉ. पूजा मेहरोत्रा, डॉ. एसपी सिंह, डॉ.गजेन्द्र पाल सिंह, डॉ. रथ, डॉ. विपिन विश्नोई, डॉ. शलिनी विश्नोई, डॉ. ऋषिका चौहान, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. ध्यान सिंह, डॉ. सुदेश चौहान, डॉ. रूचिका राजपूत, डॉ. मुन्नी नागरकोटि विशाल गोयल, पुलकित अग्रवाल, निर्मला चौहान, आकिब पाशा आदि मौजूद रहे।
फोटो-