
Share This News!

काशीपुर। खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ. कपिल कुमार एवं एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती मीना कौसर की पुस्तक “फार्मोकोलॉजिकल इवेलुएशन ऑफ सोलेनम विराम दुनल लीव्स एक्सट्रैक्ट” जर्मनी में प्रकाशित हुई। डॉ कपिल कुमार ने बताया कि यह पुस्तक जर्मनी के लैंबर्ट एकेडमिक पब्लिशिंग द्वारा प्रकाशित की गई है। जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 47 यूरो एवं भारतीय मूल्य ₹4043 है। एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती मीना कौसर ने बताया कि यह पुस्तक उनके एवं डॉ कपिल कुमार के द्वारा किए गए लम्बे शोध पर आधारित है जो की डॉ. कपिल कुमार के दिशा निर्देशन में संपन्न हो पाया है। डॉ. कपिल कुमार ने बताया कि यह पुस्तक बाजार में ऑनलाइन माध्यम से मिल सकती है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने डॉ कपिल कुमार एवं श्रीमती मीना कौसर कि इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी। संस्थान के चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान ने डॉ कपिल कुमार एवं श्रीमती मीना कौसर को शुभकामनाएं दी साथ ही यह भी उल्लेख किया कि हमारे संस्थान ने फार्मेसी शिक्षा में होने वाले अपने निरंतर शोध कार्यों द्वारा देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने डॉ कपिल कुमार एवं श्रीमती मीना कौसर को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।