
Share This News!


काशीपुर:काशीपुर नगर निगम वार्ड नंबर 21 के कायाकल्प के लिए वार्ड की पार्षद हुस्न जहां एवं पार्षद पति मोहम्मद आरिफ सैफी ने वार्ड के विकास के लिए नगर निगम महापौर दीपक बाली द्वारा किए गए सड़कों के शिलान्यास कार्य का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों मेरे वार्ड नं 21 में कुछ सड़के काफी खराब स्थिति में टुटी हुई है जो बननी अतिआवश्यक थी जिसके लिए नगर निगम महापौर दीपक बाली को निवेदन रूपी ज्ञापन निम्न लिखित कार्यों को जनहित में कराने के लिए प्रेषित किया था ज्ञापन में निम्न सड़कों के नाम कहां से कहां तक थे जिसमें 1=विनय शर्मा के मकान से सुशील के मकान से अशोक के मकान से होते हुए विनोद के मकान से राजेश के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य 2= वाजिद सैफी के मकान से मथुरा प्रसाद के मकान तक सी सी सड़क व नाली निर्माण कार्य 3=रईस के मकान से शंकरलाल से होते हुए हरिराज के मकान तक सी सी सड़क व नाली निर्माण कार्य 4= रईस के मकान से नवी हसन के मकान तक सी सी सड़क व नाली व निर्माण कार्य 5=कमल कुमार के मकान से मकसूद के मकान तक सी सी सडक व नाली निर्माण कार्य 6=विनय चौधरी के मकान से प्रमोद के मकान से होते हुए हरकेश के मकान से हरिओम के मकान से सोनू व रामनाथ के मकान तक सी सी सडक व नाली निर्माण कार्य 7=शमशुद्दीन के मकान से अतीक एडवोकेट के मकान से होते हुए ज़मीर खान के मकान तक सी सी सडक व नाली निर्माण कार्य 8=अनीस के मकान से पार्षद निवास होते हुए डॉ अली के मकान तक सी सी सड़क व नाली निर्माण कार्य 9=शाहिद के मकान से खेरूल के मकान से होते हुए निसार के मकान तक सी सी सड़क व नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके लिए नगर निगम प्रशासन एवं महापौर दीपक बाली का वार्ड वासियों की ओर से आभार व्यक्त किया गया है।