
Share This News!

काशीपुर:बीते निकाय चुनाव में कृष्णा वार्ड नंबर 3 के पार्षद पद पर बंपर वोटो से जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी अनिल कुमार ने जनता द्वारा अपने ऊपर फिर से भरोसा जताए जाने को बरकरार रखा, जी हां हम बात करते हैं वार्ड नंबर 3 से विजयी प्रत्याशी अनिल कुमार की जो की अपने वार्ड ही नहीं बल्कि शहर में एक साफ सुथरी छवि और समाज सेवक के रूप में अपनी पहचान रखते हैं पार्षद अनिल कुमार निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा वोटो से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी के रूप में जाने जाते हैं

एक सच्चे सेवक के रूप में अपनी पहचान रखने वाले पार्षद अनिल कुमार ने वार्ड की 31 सड़कों के निर्माण की मंजूरी जिसकी अनुमानित लागत 587.34 लाख है करवाकर वार्ड की जनता के बीच अपनी सेवक के रूप में पहचान को बरकरार रखा है पार्षद अनिल कुमार ने महापौर दीपक वाली को धन्यवाद देते हुए व उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा की महापौर जिस तरह से जनता से किए गए संकल्पो को पूरा करने के लिए संवेदनशील दिखाई देते हैं उससे बहुत जल्द ही शहर की एक बदली हुई तस्वीर नजर आएगी शहर को साफ स्वच्छ ब सुंदर बनाने में महापौर दीपक वाली के प्रयासों की सराहना करते हुए पुनः एक बार फिर महापौर का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया