
सुदर्शन समाचार ब्यूरो
Share This News!
काशीपुर: चैती मेले में साफ सफाई का आज मेला अधिकारी ने निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों से दुकानों के बाहर कूड़ादान रखने और उसके रोज निस्तारण के निर्देश दिए। मेला अधिकारी अभय प्रताप सिंह, सहायक मेला अधिकारी पंकज चंदोला ने ठेकेदारों ने चैती मेले में सफाई व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। दुकानदारों से कहा कि दुकानों के आगे सफाई की जिम्मेदारी उनकी होगी। ठेकेदार को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में दिन में तीन बार सफाई की जाये। इसके लिये रजिस्टर बनाया जाए। जिसमें सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज हो। यह भी दर्ज किया जाये कि कौन कर्मचारी किस क्षेत्र में सफाई के लिये गया है। कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।