
Share This News!
काशीपुर:श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, काशीपुर ने एक बार फिर अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता और प्रभावी प्लेसमेंट प्रणाली का परिचय दिया है। संस्थान के सत्र 2022-25 के बी0सी0ए0 छठे सेमेस्टर के तीन और होनहार छात्र विवेक नेगी, तारा चंद्र जोशी एवं राहुल बिष्ट का चयन भारत की प्रमुख आई0टी0 कंपनी WIPRO में हुआ है।
यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि श्रीराम संस्थान के उस शैक्षणिक दृष्टिकोण को भी रेखांकित करती है जो छात्रों को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करता है।
2004 से स्थापित श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, काशीपुर पूरे उत्तराखंड प्रदेश में तकनीकी एवं प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान रहा है। संस्थान का उद्देश्य छात्रों को समग्र विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उद्योग से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे भविष्य में एक सफल करियर की ओर अग्रसर हो सकें।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, हमें गर्व है कि हमारे छात्र देश की अग्रणी कंपनियों में अपनी जगह बना रहे हैं। यह हमारे संस्थान की शिक्षा गुणवत्ता, शिक्षकों की मेहनत और छात्रों के समर्पण का प्रतिफल है। हम निरंतर अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
यह सफलता श्रीराम संस्थान, काशीपुर की प्लेसमेंट प्रक्रिया की मजबूती और छात्रों की उद्योग-उन्मुख तैयारी का प्रमाण है। आने वाले वर्षों में संस्थान इसी प्रकार नई उपलब्धियाँ अर्जित करता रहेगा।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, बी0सी0ए0 विभाग विभागाध्यक्ष श्री बलविन्दर सिंह एवं समस्त प्रवक्ताओं ने विवेक नेगी, तारा चंद्र जोशी एवं राहुल बिष्ट के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।