April 20, 2025
IMG_COM_202504032020577440.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर:आज यहां मां बाल सुंदरी चैती मेले में राजकीय हथकरघा एवं हस्तशिल्प केंद्र द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का महापौर दीपक बाली ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी में घूम कर लगाई गई दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को उनके कारोबार के प्रति शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार काशीपुर राजकीय हथकरघा डिजाइन केंद्र की प्रभारी कुमकुम सहायक विकास अधिकारी सूर्यकांत चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी पार्षद अनिल कुमार एवं प्रदर्शनी में आए दुकानदार इसरार अहमद, मोहम्मद अतीक, बाबू, फारूक मोहम्मद रफी रुड़की से आए रामकुमार विमल आर्य सहितअनेक लोग मौजूद थे इस प्रदर्शनी में 42 दुकाने लगाई गई है।

निदेशक उद्योग, उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर भारत के ऐतिहासिक चैती मेला काशीपुर 2025 के सुअवसर पर हथकरघा बुनकरों, हस्तशिल्पियों एवं लघु उद्यमियों के उत्पादित माल के विपणन प्रोत्साहन हेतु दिनांक 01-04-2025 से चैती मेला ग्राउण्ड, काशीपुर में एक जिला हथकरघा हस्तशिल्प एवं लघु उद्यमी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रदर्शनी में काशीपुर व जसपुर की प्रिन्टेड चादरें उत्तराखण्ड के शॉल, पंखी, कुर्ता-पैजामा, वॉस्केट, कालीन, दरी, आसन जैकार्ड बैडशीट, सोफा-कबर, कुशन कबर, पर्दे, ड्रेस मटीरियल, मूंज घास शिल्प उत्पाद, जूट बैग, खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद जैसे अचार,मुरब्बा, कैण्डी, बुरांस, माल्टा, लीची जूस आदि बिकी हेतु उपलब्ध हैं।अतः समस्त सम्मानित क्षेत्रीय जनता एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध है कि हथकरघा हस्तशिल्प एवं लघु उद्यमी प्रदर्शनी स्थल पर पहुँचकर हथकरघा बुनकरों,हस्तशिल्पियों एवं लघु उद्यमियों द्वारा उत्पादित उत्कृष्ट उत्पादों को उचित मूल्य पर कय कर प्रदर्शनी का लाभ उठायें साथ ही प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाए।

निवेदकः-

महाप्रबन्धक

जिला उद्योग केन्द्र ऊधमसिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page