
Share This News!
काशीपुर, 03 अप्रैल 2025 – श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, काशीपुर और राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर के बीच आज एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक सहयोग समझौता (MoU) संपन्न हुआ, जिसके तहत दोनों संस्थान शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए अपने संसाधनों को साझा करने हेतु परस्पर सहयोग प्रदान कर सकें । इस समझौते की घोषणा राधेहरि महाविद्यालय में आयोजित ‘देवभूमि उद्यमिता योजना’ के समापन समारोह में की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीराम इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रो. डॉ. योग राज सिंह ने छात्र- छात्राओं को नवाचार और कौशल विकास के महत्व पर बल दिया, उन्होंने कहा की यह समझौता निश्चित ही दोनों संस्थानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा की इस तरह के समझौते हम अन्य संस्थानों के मध्य भी करने जा रहे हैं जिससे हम परस्पर छात्रहित एवं उनके विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रस्तुत कर सकें।
राधेहरि कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. सुमिता श्रीवास्तव ने अनुशासन और कौशल अर्जन की महत्ता समझाई। इस एमओयू के तहत श्रीराम इंस्टिट्यूट की ओर से प्राचार्य डॉ. एस. एस. कुशवाहा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. शोभित त्रिपाठी और राधेहरि कॉलेज की ओर से डॉ. किरण कुमार पंत को समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, डॉ. अंतरिक्षा नेगी, श्रीमती पूजा, डॉ. गुलनाज, डॉ. फरहा, डॉ. प्रतिभा, श्री कुलदीप और श्री पंकज भट्ट ने इस सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर श्रीराम इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ. एस. एस. कुशवाहा तथा संस्थान के अन्य प्रोफेसर एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।