April 20, 2025
IMG_COM_202504031734342510.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर:काशीपुर के प्रसिद्ध श्री चैती मेले में देश के विभिन्न राज्यों से विभिन्न उत्पादों की दुकान दुकानदार लेकर आए हुए हैं, मेले में हथकरघा बुनकर हस्तशिल्पी एवं लघु उद्यमियों द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष एक प्रदर्शनी आयोजन किया गया है। जिसमें उत्तराखण्ड के अतिरिक्त अन्य राज्यों से भी हथकरघा बुनकर समितियां, हस्तशिल्पी अपने उत्कृष्ट उत्पादों सहित भाग ले रही हैं।प्रदर्शनी शुरू होते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है।वही निरीक्षक करने पहुंचे  महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उधम सिंह नगर विपिन कुमार ने प्रदर्शनी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डिजाइन केंद्र काशीपुर प्रमुख कुमकुम पोखरियाल उप प्रमुख सूर्यकांत,सहित तमाम दुकानदार मौजूद रहे। वही आज शाम लगभग 6:30 पर महापौर दीपक बाली चैती मेले में लग रही हथकरघा प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

निदेशक उद्योग, उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर भारत के ऐतिहासिक चैती मेला काशीपुर 2025 के सुअवसर पर हथकरघा बुनकरों, हस्तशिल्पियों एवं लघु उद्यमियों के उत्पादित माल के विपणन प्रोत्साहन हेतु दिनांक 01-04-2025 से चैती मेला ग्राउण्ड, काशीपुर में एक जिला हथकरघा हस्तशिल्प एवं लघु उद्यमी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रदर्शनी में काशीपुर व जसपुर की प्रिन्टेड चादरें उत्तराखण्ड के शॉल, पंखी, कुर्ता-पैजामा, वॉस्केट, कालीन, दरी, आसन जैकार्ड बैडशीट, सोफा-कबर, कुशन कबर, पर्दे, ड्रेस मटीरियल, मूंज घास शिल्प उत्पाद, जूट बैग, खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद जैसे अचार,मुरब्बा, कैण्डी, बुरांस, माल्टा, लीची जूस आदि बिकी हेतु उपलब्ध हैं।

अतः समस्त सम्मानित क्षेत्रीय जनता एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध है कि हथकरघा हस्तशिल्प एवं लघु उद्यमी प्रदर्शनी स्थल पर पहुँचकर हथकरघा बुनकरों,हस्तशिल्पियों एवं लघु उद्यमियों द्वारा उत्पादित उत्कृष्ट उत्पादों को उचित मूल्य पर कय कर प्रदर्शनी का लाभ उठायें साथ ही प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाए

निवेदकः-

महाप्रबन्धक

जिला उद्योग केन्द्र ऊधमसिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page