
Share This News!
काशीपुर में बहुउद्देशीय शिविर में प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड काशीपुर द्वारा एक ड्रोन फसलों पर उर्वरकों और कीटनाशकों के छिड़काव हेतु खरीदा गया।
बता दे कि कृषि ड्रोन से न केवल श्रम की बचत होगी बल्कि ईंधन की भी बचत होगी। कृषि ड्रोन से पारंपरिक तरीकों की तुलना में बहुत कम समय और कम लागत में फसलों पर उर्वरक और कीटनाशकों का छिड़काव संभव हो जाता है यह ड्रोन प्रगति कृषक उत्पादक संगठन के आय संवर्धन के साथ संगठन से जुड़े किसानों के लिए भी आर्थिक रूप से लाभकारी होगा। ड्रोन खरीदने की प्रक्रिया में कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर की भूमिका बहुत अहम रही है कृषि विज्ञान केंद्र के ही कारण ही इस एफ पी ओ को गति मिली है आज इस उपलब्धि के लिए में कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर विशेष कर डॉक्टर जितेंद्र क्वात्रा जी का धन्यवाद भी करना चाहूंगा उनके मार्ग दर्शन और सहयोग से समिति अध्यक्ष बलकार सिंह को ड्रोन की सब्सिडी 748500 रुपए का चेक सम्मानित जिला अध्यक्ष भाजपा श्री मनोज पाल और विधायक त्रिलोक सिंह चीमा काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप जी तहसीलदार पंकज चंदोला,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने चेक प्रदान किया इस अवसर पर कृषि विभाग विकासखंड प्रभारी श्री शेर सिंह और काफी संख्या में किसान और एफपीओ के सदस्य मौजूद रहे।