
Share This News!

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के बीबीए एलएलबी एवं एलएलबी के विगत दिवस विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणामों में संस्थान के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर फिर से एक बार अपना परचम लहराया है उक्त जानकारी देते हुए लॉ कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉक्टर सुधीर कुमार दुबे ने बताया कि बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्रगति वर्मा पुत्री श्री अमित कुमार वर्मा ने 84.73 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और आशी बत्रा पुत्री श्री संदीप बत्रा 81.32 प्रतिशत अंक प्राप्त का द्वितीय एवं अलका भारती पुत्री श्री मदन पाल ने 78.95 प्रतिशत अंक प्राप्त करत तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में आकाश कोहली पुत्र श्री सुंदर कोहली ने 87.40% अंक प्राप्त कर प्रथम एवं नेहा कंबोज, पुष्कर सिंह ने व सोनाक्षी ने 83.60 % अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय और राघव अग्रवाल ने 81.70% अंक प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है डॉ दुबे ने बताया कि लॉ कॉलेज के विद्यार्थी लगातार विश्वविद्यालय स्तर पर अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं यहां बताते चले कि संस्थान के दो विद्यार्थियों का चयन सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पद पर पिछले वर्ष हुए है। साथ ही इसके अतिरिक्त यहां के विद्यार्थी विश्विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित जेआरएफ एवं यूजीसी नेट परीक्षा में भी उत्तीर्ण हो रहे हैं । तथा विधि की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में अध्यापन का कार्य कर रहे है।
विद्यार्थियों की धमाकेदार प्रस्तुति पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, निदेशकगण , प्राचार्य समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।