April 21, 2025
IMG-20250327-WA0233.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर:बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 27 मार्च 2025 मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन डॉक्टर प्रिया गोस्वामी जी ने विद्यार्थियों को मोटिवेशनल व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए उनके अंदर पर्सनेलिटी डेवलपमेंट को विकसित करने के लिए बहुत सारे विचार व्यक्त करते हुए सुझाव दिए। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ प्रिया गोस्वामी, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, उदय राज कॉलेज के उप प्रधानाचार्य मेजर मुनीश कांत शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर डॉक्टर गोस्वामी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान परिवेश में जिस प्रकार प्रतिस्पर्धा का युग चल रहा है उसमें विद्यार्थी अपने को किस प्रकार स्थापित कर सकते हैं उन्होंने इस संबंध में प्रबंधकीय, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण एवं अन्य विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज एकेडमिक पढ़ाई के साथ-साथ बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जिसमें विद्यार्थी अपने को आगे बढ़ा सकता है चाहे वह मॉडलिंग का क्षेत्र हो , चाहे वह कंप्यूटर साइंस का क्षेत्र हो चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो, चाहे वह प्रबंधकीय का क्षेत्र हो, उसमें विद्यार्थी अपनी एकेडमिक क्वालीफिकेशन के साथ-साथ यदि एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी में प्रतिभा करता है तो वह अपने जीवन को सुदृढ़ बना सकता है उन्होंने इस हेतु विद्यार्थियों को बहुत सारे सुझाव भी दिए इस अवसर पर संस्थान में महिला सशक्तिकरण विषय पर एक पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 45 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में बीबीए द्वितीय सेमेस्टर के रोहित गिरि एवं बीबीए षष्ठम सेमेस्टर की छवि चौहान संयुक्त रूप से प्रथम रही वहीं बीसीए द्वितीय सेमेस्टर की कशिश एवं बीसीए चतुर सेमेस्टर की निकिता संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही इसके अतिरिक्त बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर की खुशबू कुमारी एवं बीसीए द्वितीय सेमेस्टर की प्रांशी चौहान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।

विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया। इससे पूर्व डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने डॉक्टर गोस्वामी को संस्थान की ओर से प्लांटर देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया । अंत में डाक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि आज यह हमारे संस्थान के लिए गर्व की बात है कि मिसेज इंडिया प्राइड ऑफ नेशन डॉक्टर प्रिया गोस्वामी हमारे बीच में है और विद्यार्थियों को आपके अनुभव दे रही हैं डॉक्टर दीपिका ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रबंध समिति का विचार रहता है कि विद्यार्थियों को वर्तमान परिवेश में होने वाले कार्यक्रमों एवं परिवर्तनों के बारे में जानकारी मिल सके उन्होंने श्रीमती गोस्वामी से अनुरोध किया कि भविष्य में भी उनका ऐसी प्रेरणादायक व्याख्यान बच्चों को मिलता रहे ऐसी आशा है।अंत में डॉक्टर गोस्वामी ने विद्यार्थियों के उकसुक सवालों के जवाब भी दीये। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त संस्थान के निदेशकगण, फैकल्टी एवं स्टाफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page