April 21, 2025
img_com_2025032520562596804703975072959188974.jpeg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर। खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी विभाग में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का दूसरे दिन का शुभारंभ संगोष्ठी में आए मुख्य अतिथि हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मेसी कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल, उत्तराखंड डॉ कुमुद उपाध्याय, संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान, चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान, निदेशक फार्मेसी डॉ कपिल कुमार, प्रिंसिपल ऑफ़ नर्सिंग डॉ राजकुमार चौधरी,प्राचार्य डिग्री कॉलेज डॉ. सीमा चौहान द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्रुति करार एवं लेक्चर शिवानी प्रजापति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की एब्स्ट्रेक्ट बुक मुख्य अतिथि डॉ कुमुद उपाध्याय, मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान, चेयरमैन गोपाल सिंह चौहान, कॉन्फ्रेंस कन्वीनर डॉ कपिल कुमार कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष हिमांशु लोहनी, उपाध्यक्ष डॉ अमित सेन, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री मीना कौसर एवं कॉन्फ्रेंस कोऑर्डिनेटर मनीष सक्सेना द्वारा रिलीज की गई।

कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि डॉ कुमुद उपाध्याय ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को यह बताया कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी समय-समय पर होना बहुत जरूरी है जिससे हमारे विद्यार्थी शोध की तरफ नियमित रूप से अग्रसर रहे।

संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में आए विभिन्न देशों एवं प्रदेशों के विद्यार्थी एवं शोधकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद दिया। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के ही नहीं अपितु विदेश के छात्रों एवं शोधकर्ताओं ने प्रतिभा किया जिनमें अल्जीरिया से डॉ रीमा, सऊदी अरब से डॉ आमने, तुर्की से डॉ हुसैनिया, इंडोनेशिया से डॉ अहमद नजीब, मलेशिया से डॉ शहजाद असलम, डॉ महादेव राव, नाइजीरिया से डॉ अवॉटन, इराक से प्रो सलमान, फिलिस्तीन से डॉ रोला, नाइजीरिया से डॉ जेनिफर, युगांडा से डॉ बरकत आदि वैज्ञानिकों ने छात्रों एवं शोधकर्ताओं को अपना मोटिवेशनल लेक्चर दिया जो कि छात्रों के लिए काफी शिक्षाप्रद रहा।

फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ कपिल कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शीर्षक फार्मास्यूटिकल इन्नोवेशंस फॉर ग्लोबल हेल्थ ऐड्रेसिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिजीज मैनेजमेंट एंड रिवॉल्यूशनाइजिंग ड्रग्स रहा, साथ ही यह भी बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस तरह हमारे समाज के लिए एवं ड्रग डिस्कवरी के लिए उपयोगी साबित होगा। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया जिसमें विदेश एवं देश के विभिन्न राज्यों से तथा संस्थाओं से प्रिंसिपल डायरेक्टर एवं शोधकर्ता छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया।

संगोष्ठी के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव एसोसिएट प्रोफेसर मीना कौसर द्वारा दिया गया। इस दौरान ऑर्गेनाइजिंग कमेटी में रजिस्ट्रेशन मीनाक्षी कपूर, रीना चक्रायत, अंजलि शर्मा, सचिन शर्मा, डिसिप्लिन समिति में अंकित राजपूत, शिवम राजपूत, सीमा कार्की, साइंटिफिक कमेटी में वैशाली राजपूत, अतुल कुमार, कल्चर कमेटी में सीमा कार्की, शिवानी प्रजापति, वसुधा नेगी, हॉस्पिटैलिटी में मोहम्मद जफर, योगेश, संदीप, विपिन, ट्रांसपोर्ट कमेटी में अंकित राजपूत, हरिपाल सिंह, टेक्निकल सपोर्ट में अंजली शर्मा एवं सचिन शर्मा रहे। इस दौरान सभी अध्यापकों एवं छात्रों में हर्ष का माहौल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page