
Share This News!
चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मुख्य अतिथि श्री विजेन्द्र चौधरी (अध्यक्ष, उत्तराखण्ड एथलेटिक कमेटी, काशीपुर) द्वारा किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समापन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति में सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, स्वच्छता अभियान एवं मोबाईल के दुरूपयोग पर लघु नाटिका, कुमाऊँनी नृत्य एवं लक्ष्य गीत आदि कार्यक्रम हुए। शिविर में सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी स्वंयसेवियों एवं उत्कृष्ट स्वंयसेवियों को मुख्य अतिथि, महाविद्यालय की प्राचार्या एवं उप प्राचार्या डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री विजेन्द्र चौधरी ने स्वंयसेवियों को सम्बोधित करते हुए उनके द्वारा किये गये समाज सेवा के प्रयासों की सराहना एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 वन्दना सिंह ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने मुख्य अतिथि, समस्त स्टाफ, मीडिया एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया एवं स्वंयसेवियों के कार्य की सराहना की।

इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता मेहरा, एसो0 प्रो0 डॉ0 मंजु सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, असि0 प्रो0 डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 रंजना, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 मंगला, डॉ0 मीनाक्षी पंत, श्रीमती शीतल अरोरा, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती कृति टण्डन, कु0 भावना काण्डपाल, श्री विजेन्द्र कुमार, कु0 सृष्टि सिंह आदि उपस्थित थे।