
Share This News!
श्रीराम इंस्टिट्यूट काशीपुर में डॉ0 पैथ लैब के सौजन्य से एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संसथान के कर्मचारियों सहित उपस्थित छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के तहत डॉ0 पैथ लैब की तरफ से श्री संजय सविता तथा तकनीशियन बबलू कुमार ने संसथान के अध्यक्ष श्री रविंद्र कुमार, निदेशक प्रो0 डॉ0 योगराज सिंह तथा प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा सहित अन्य कर्मचारीगणो व छात्र – छात्राओं के ब्लड सैंपल लिए। कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के तहत ब्लड शुगर, यूरिक-एसिड, हीमोग्लोबिन, थ़ाइरॉइड्, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, लिपिड प्रोफाइल, ग्लाइकेटेड हीमोग्लोबिन की जांच की गयी।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने डॉ0 पैथ लैब से आये हुए तकनीशियन का स्वागत करते हुए श्रीराम संस्थान में स्वास्थ्य संबधी शिविर लगाने हेतु धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा की आजकल के समय में इंसान अचानक अनेक बीमारियों से घिरा हुआ है अतः इस तरह के हेल्थ चेकअप अति आवश्यक है।
संसथान के निदेशक प्रो0 डॉ0 योगराज सिंह छात्र -छात्राओं को कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु प्रेरित किया तथा कार्यक्रम के तहत होने वाले जांचों के सम्बन्ध में जागरूक किया ।
प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा ने कहा की कुछ समयांतराल में सवास्थ्य समबन्धी जांच कराना जरुरी हैं जिससे हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हैं।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, समस्त विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण व छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।