
Share This News!

चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवियों द्वारा शिविर स्थल तुफैल का बाग में रक्तदान महादान विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई बौद्धिक सत्र में एसोसिएट प्रोफेसर बीएड विभाग डॉ. शालिनी सिंह एवं कपिल शर्मा ने जल संचयन एवं जल संवर्धन विषय पर स्वयंसेवियों को जल की महत्ता, एकत्रीकरण एवं जल का सदुपयोग करने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी।शिविर के छठे दिन मार्शल आर्ट ट्रेनर मनदीप कौर ने एन एस एस स्वयंसेवियों को आत्म सुरक्षा के उपाय में जूडो,कराटे, किक और चोक आदि तकनीक की जानकारी देकर हमलावर से बचने के लिए शारीरिक बल का उपयोग करना भी सिखाया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वंदना सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रमा अरोरा एवं कुमारी सृष्टि उपस्थित थे