
Share This News!

काशीपुर। सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने कहा है कि जीरो टॉलरेंस का राग अलापने वाली उत्तराखंड की धामी सरकार एक ओर जहां अपने तीन वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान कर रही है, वहीं काशीपुर में सात साल में आधा-अधूरा बना रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) आये दिन भ्रष्टाचार की दास्तां बयां कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस आरओबी के कुछ हिस्से का गिरना और इसमें दरार आ जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि इस आरओबी के निर्माण में प्रशासन एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से जनता के पैसों की खुली लूट हुई और इसकी घटिया गुणवत्ता के कारण जनता के सिर पर खतरे के बादल मंडराते रहते हैं। साफ शब्दों में कहें तो भविष्य में यह आरओबी जानलेवा साबित हो सकता है। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को आरओबी निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि सात वर्षों में आधे-अधूरे बने इस आरओबी की गुणवत्ता की पुनः जांच कर इसे पूरी तरह सुरक्षित बनाया जाए ताकि भविष्य में किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। इस गंभीर मुद्दे पर भाजपा नेताओं की चुप्पी को हास्यास्पद करार देने के साथ ही पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी की प्रशंसा की है।