
Share This News!

काशीपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर द्वारा जनपद स्तर पर अवैध कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर आवास विकास क्षेत्र में प्रताप पार्क के सामने तीन मंजिले मकान के एक बन्द कमरे में जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि अभि0 द्वारा उक्त मकान को एक व्यक्ति से 10 हजार रूपये प्रतिमाह किराये पर लेकर जुआ घर के रूप में प्रयोग में लाया जा रहा है और काफी समय से उक्त मकान किराये के मकान में जुआ खेल रहे हैं । अभियुक्त नितिन कुमार द्वारा जुआ खेलने के लिए कॉइन उपलब्ध करायी जाती हैं और 200 रूपये प्रति कॉइन के हिसाब से कॉइन खरीद कर जुआ खेला जाता है । जिसका पेमेण्ट कैश या ऑनलाईन दोनों माध्यम से किया जाता है । प्रतिदिन का हिसाब-किताब एक कापी में रखा जाता है। अभियुक्तों गिरफतारी व बरामदगी के आधार कोतवाली काशीपुर में मु0अ0सं0-118/25 धारा 3/4/13 जुआ अधिनियम बनाम नितिन कुमार आदि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वही 5 गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के साथ, जुए के फड़ से 43270 रूपये नकद,ताश की 02 गडिडयां, जुआ खेलने में प्रयुक्त कॉइन-100 अदद
जुए के हिसाब की कापी-01 बरामद की है, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दीपक सिंह, क्षेत्राधिकारी काशीपुर, अमर चन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर, अनिल जोशी,सुनील सुतेड़ी, चन्दन सिंह,मनोज धौनी,कंचन पडलिया,गणेश पाण्डे,देवेन्द्र सामन्त,पीयूष भटट,महेश पंत,मुकेश कुमार, प्रवीण गोस्वामी,मनोहर लाल,गौरव सनवाल,गजेन्द्र गिरी,प्रियंका कम्बोज शामिल रहे।