
Share This News!
काशीपुर । शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था श्री कायस्थ सभा काशीपुर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया । नगर निगम काशीपुर के नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया एवं वहां उपस्थित जनसमूह को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की । श्री चित्रगुप्त पूजन से प्रारंभ किए गए इस कार्यक्रम के कार्यक्रम अध्यक्ष रहे डॉ सतांशु माथुर द्वारा एक मांग पत्र महापौर को सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से मांग की गई की एक पार्क जिसका नाम श्री चित्रगुप्त पार्क हो नगर निगम द्वारा तैयार करवाया जाए जिसकी देखभाल एवं संरक्षण की जिम्मेदारी संस्था लेने को तैयार है । इसके अलावा संस्था भवन के पीछे बन रहे बाय पास के चलते संस्था भवन के ठीक पीछे बन रहे चौराहे पर वाहनों की तेज गति से आवाजाही के कारण यह दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन सकता है अतः दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि इस चौराहे पर एक छोटी रोटरी का निर्माण कराकर इसे श्री चित्रगुप्त चौक का नाम दिया जाए जिसमें सर्वसमाज के पूजनीय भगवान श्री चित्रगुप्त जी की प्रतिमा संस्था अपने खर्च पर लगाकर उसकी देखभाल एवं समय समय पर साफ सफाई करने को तैयार है ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे आनंद सक्सेना द्वारा महापौर से मांग की गई कि आगामी नामित पार्षदों की सूची में एक नाम श्री कायस्थ सभा काशीपुर से भी अवश्य शामिल किया जाए।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था सचिव अभिताभ सक्सेना एडवोकेट ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थाध्यक्ष गौरव सक्सेना के नेतृत्व में संस्था प्रत्येक वर्ष भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन करती है ,नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली की उपस्थिति से इस वर्ष का आयोजन और भी अधिक भव्य एवं विशाल हो गया है ।काशीपुर शहर को विकसित शहरों की सूची में स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध महापौर दीपक बाली द्वारा संस्था द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर भी त्वरित संज्ञान लेकर मांग पत्र को कार्यवाही हेतु मौके अग्रिम कार्यवाही हेतु अग्रसारित कर घोषणा कर दी गई जिस पर संस्था में उपस्थित सभी कायस्थ बंधुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने हेतु समृद्धि सक्सेना , अभिताभ सक्सेना एडवोकेट एवं सारांश सक्सेना को कायस्थ रत्न से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन वृन्दावन से आए कलाकारों द्वारा फूलों की होली के साथ किया गया।
इस दौरान कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ,उपाध्यक्ष राकेश सक्सेना , संयुक्त सचिव यशवर्धन सक्सेना , आय व्यय निरीक्षक ज्ञानेंद्र सक्सेना , विधि अधिकारी अरविंद सक्सेना , संरक्षक अशोक सक्सेना , मुकेश सक्सेना एडवोकेट , हरिओम सक्सेना,सुशील सक्सेना ,गीता सक्सेना , कविता सक्सेना ,सुनीता सक्सेना , कांति सक्सेना ,रेनू सक्सेना , सारिका सक्सेना आदि कायस्थ बंधु उपस्थित रहे ।