
Share This News!
काशीपुर। खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी विभाग में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। यह संगोष्ठी आगामी 24 एवं 25 मार्च 2025 को हाइब्रिड मोड में संस्थान में ही आयोजित की जाएगी। इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शीर्षक “फार्मास्यूटिकल इनोवेशंस ऑफ ग्लोबल हेल्थ एड्रेसिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिजीज मैनेजमेंट एंड रिवॉल्यूशनाइजिंग ड्रग्स” रखा गया है।

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में अल्जीरिया, इंडोनेशिया, इराक, मलेशिया, नाइजीरिया, फिलिस्तीन, सऊदी अरब, तुर्की, युगांडा समेत 10 देशों के वैज्ञानिक, छात्र एवं रिसर्च स्कॉलर प्रतिभा करेंगे। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को छात्रों के लिए बहुत लाभप्रद बताया। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने कॉलेज आफ फार्मेसी के समस्त अध्यापकों एवं ऑर्गेनाइजिंग कमेटी को अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. कपिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह संगोष्ठी शोध के क्षेत्र में बहुत लाभप्रद साबित होगी साथ ही शोधकर्ता छात्रों के लिए रिसर्च के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस दौरान समस्त स्टाफ सदस्यों में हर्ष का माहौल है।