
Share This News!
काशीपुर। केमिकल्स उत्पाद का अग्रणी संस्थान इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) काशीपुर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां दायित्व को निभाने के लिए हमेशा से आगे रहा है इसी क्रम में आईजीएल के संस्थापक परमपूज्य स्वर्गीय श्री एम.एल. भरतिया जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन आईजीएल स्थित बहुउद्देशीय भवन में किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री अभय प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी काशीपुर महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हई।
मानव संसाधन-प्रशासन-लाईजनिंग हेड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 10 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, इस बार 265 लोगों का रक्तदान “एल.डी उपजिला चिकित्सालय” काशीपुर की टीम के सहयोग से संपन्न हुआ है, इस अवसर पर आईजीएल प्रबंधन सहित सभी विभागध्यक्षों ने सफल कार्यक्रम के लिए डॉ आरके शर्मा हेड एच.एस.ई, मानव शर्मा हेड इंजीनियरिंग, कार्यक्रम संयोजक डॉ. गौरव मुंद्रा चिकित्सा अधीक्षक, विक्रांत चौधरी सहायक महाप्रबंधक प्रशासन, अधीर जैन सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन, आर०सी०उपाध्याय प्रबन्धक लाइजिनिंग, डॉ सिद्धार्थ, देवेंद्र जोशी, नीरज पांडे, रोहित गोयल, सचिन गुप्ता, शरद शर्मा, दीपक भट्ट और क्लैरेंट आईजीएल के साइट हेड मंजूनाथ राय, आकाश अग्नि, गुलशन कुमार सहित उपस्थित रहे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है।