
Share This News!





काशीपुर:खत्री सभा काशीपुर में धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभा के सदस्य और उनके परिवारों ने फूलों की होली खेलकर आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ और रंगारंग आयोजन हुए जिसमें बच्चों ने नृत्य और कविता पाठ प्रस्तुत किए। साथ ही, मेधावी छात्रों को शिक्षा और खेल कूद विभागों मैं सम्मानित किया गया, जिससे समाज में शिक्षा और खेल के प्रति जागरूकता बढ़े। इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता और भाईचारे को प्रोत्साहित करते हैं।


कार्यक्रम में उपस्थित रहे अध्यक्ष शरद मेहरोत्रा जी सचिव अर्पित मेहरोत्रा संरक्षक डॉ नरेश मेहरोत्रा एवं डॉ इला मेहरोत्रा सुनील टंडन संदीप सहगल जी राम मल्होत्रा जी डॉक्टर प्रदीप मेहरोत्रा जी डॉ विभा गौरीका स्वतंत्र मेहरोत्रा जी अनिल कुमार मेहरोत्रा जी सुभाष मेहरोत्रा जी बिना मेहरोत्रा जी मोनिका मेहरोत्रा जी सीमा टंडन जी नवदीप मेहरोत्रा जी डॉ सोनल मेहरोत्रा डॉ असीम मेहरोत्रा राजू मेहरोत्रा उज्जवल मेहरोत्रा आदि और समस्त खत्री परिवार मौजूद रहे।