
Share This News!
श्री सांई शिक्षण संस्थान महुआडाबरा जसपुर दिनांक 03 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह साप्ताहिक कार्यक्रम भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, निदेशालय नई दिल्ली, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान से किया गया है।

इस साप्ताहिक कार्यक्रम कार्यक्रम में मैराथॉन दौड़, वालीबॉल बैडमिंटन, आदि खेल आयोजित किये गये है। महिला डाइट एवं न्यूट्रीशन पर डा० अलशीबा लॉरेंस ने बड़ा ही प्रभावी व्याख्यान दिया तथा मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रहना है तथा दबाव को कैसे झेलना है। इसको डा० विनोद कुमार ने बड़े ही प्रभावी ढंग सो समझाया है। आत्मरक्षा तथा मार्शल आर्ट को श्री अमित कुमार और संदीप कुमार ने समझाया और सिखाया। योगाभ्यास मिस भावना व मिस सीमा के द्वारा कराया गया और 09 मार्च को फिटनेस रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ कॉलेज के चैयरमेन राजकुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने नजदीकी गाँव महुआडाबरा को ग्रामीण महिलाओं को फिटनेस के बारे में बजाया जिसमें फिटनेस को डोज आधा घंटा रोज चर्चा की। कार्यक्रमों में शगुन कामिनी, पारूल, अंशु पूजा संध्या सलौनी अंजु काजल मीनाक्षी गौरव मनीष आदि ने भाग लिया। इस मौके पर कौशल कुमार, आशी वर्मा, साक्षी, लोकेश, मनीषा आदि मौजूद रहे।