
Share This News!

काशीपुर स्थित श्रीराम संस्थान में आज अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर की प्राचार्या प्रो0 (डॉ0) सुमिता श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज, रामनगर की प्रधानाचार्या श्रीमति के0 डी0 माथुर, सोशल वैलफेयर एवं एजूकेशन सोसायटी, काशीपुर की कोषाध्यक्ष श्रीमति कमलेश अग्रवाल व संयुक्त सचिव श्रीमति नीलम अग्रवाल, श्रीराम संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योग राज सिंह व प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस आयोजन में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा महिलाओं की समानता, सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम के आरम्भ में संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार जी नेे सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, फिर भी कई चुनौतियाँ उनके सामने खड़ी हैं। समाज में आज भी घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव, शिक्षा में असमानता, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी बुराइयां मौजूद हैं। अगर हम किसी समाज को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले हमें महिलाओं को सशक्त बनाना होगा। महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं को उनके अधिकार, शिक्षा, रोजगार और स्वतंत्रता देना ताकि वे अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जी सकें।

मुख्य अतिथि प्रो0 (डॉ0) सुमिता श्रीवास्तव ने कहा कि महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सम्मान देना है। महिलाओं ने इतिहास में हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है, चाहे वह शिक्षा हो, राजनीति हो, विज्ञान हो या खेल का मैदान।
विशिष्ट अतिथि श्रीमति के0 डी0 माथुर ने कहा कि यह दिन न केवल महिलाओं के संघर्ष, उपलब्धियों और योगदान को पहचानने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि हमें महिला सशक्तिकरण को लेकर कई सारे कदम उठाने की जरूरत है।

संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योग राज सिंह ने कहा कि नारी केवल एक शब्द नहीं, बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है। वह जीवनदायिनी है, प्रेम की मूर्ति और रिश्ते संवारने वाली शक्ति है। भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति, ममता, और त्याग का स्वरूप माना गया है।

इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित विभिन्न खेलों में संस्थान की महिला फैक्लटी व स्टाफ मैम्बर्स ने प्रतिभाग किया एवं संस्थान की ओर से उन्हें विशिष्ट पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योग राज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (प्रबन्धन विभाग) डॉ0 शोवित त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष (कम्प्यूटर विज्ञान विभाग) श्री बलविंदर सिंह, विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) श्री रविन्द्र कुमार, तथा प्रवक्तागण आदि उपस्थित रहे।