April 21, 2025
Screenshot_20250306_155833_WhatsApp.jpg
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर बरसात को लेकर अभी से ही प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। आज एसडीएम अभय प्रताप सिंह अपने साथ सिंचाई विभाग और रेवेन्यू विभाग को लेकर नदियों के सर्वे के लिए निकले। आज उन्होंने ढेला नदी और बहल्ला नदी का बारीकी से सर्वे किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि काशीपुर से मेन दो नदियां ढेला नदी और बहलला नदी काशीपुर से होकर गुजरती है । इन दोनों नदियो में बरसात के दिनों में अत्यधिक पानी आता है, जिसकी वजह से इन नदियों के इर्द-गिर्द शिल्डिंग हो जाती है और झाड़ झंकार भी खड़े हो जाते हैं जिससे पानी की रुकावट हो जाती है जो बाढ़ का रूप ले लेती है। उन्होंने बताया कि छह महा पूर्व नदी में रीवार्डिंग के पट्टे ढेला नदी में दिए गए थे और ऐसी जगह को चिन्हित किए गए थे जिससे सिल्ट हटाने की वजह से वहां बाढ़ की स्थिति खत्म हो जाएगी। इस वजह से जो आसपास किसानों के खेत या घर है उसको नुकसान न पहुंच सके, इस वजह से हमने सिंचाई विभाग और रेवेन्यू विभाग के साथ दोनों नदियों का सर्वे किया। इसके आसपास जो भी झाड़ झंकार या मिट्टी इकट्ठी हो गई है उसको हटाने का कार्य किया जाएगा, जिस कारण दोनों नदियों में पानी सुचारु रूप से बह सके और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page